नीमकाथाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना ने कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सी बी ई ओ सत्य प्रकाश टेलर ने की। टेलर ने सभी एडीसी को आदेशित किया कि अपने आवंटित क्षेत्र की निजी और राजकीय विद्यालयों में स्काउट गतिविधियों की समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाए।
तथा शेष रही विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन कर कोटा मनी एकत्र की जाए। बैठक में स्थानीय संघ कार्यालय नीमकाथाना तथा प्रशिक्षण केंद्र हंसनाला गुहाला मरमत व रखरखाव कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। प्रभारी सीओ गाइड रितु शर्मा ने भी सभी विद्यालयों में संचालन करने पर बल दिया तथा सभी एडीसी इस गतिविधियों को सुचारू रूप से चालू करवाएं। मंच का संचालन एलटी गिरधारी लाल डांवर ने किया। इस दौरान सचिव दिलीप तिवाडी, रमेश चंद्र यादव, राधेश्याम योगी, रामकुमार बायल, राजेंद्र मीणा, रोहिताश मीणा, अशोक मिठारवाल, कैलाश, राजेश, अंजू बाला, छैल बिहारी जाखड़, जगदीश शर्मा, सुनील विक्रम आदि लोग मौजूद रहे।स्काउट गाइड स्थानीय संघ ने कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
September 19, 2020