ऐतिहासिक दिन:- नीमकाथाना ट्रेक पर शुरू हुई इलेक्ट्रिक ट्रेन, रींगस से दिल्ली के लिए साढ़े तीन घंटे का होगा सफर

Jkpublisher
नीमकाथाना@शहर के लिए आज (27/07/20) का दिन ऐतिहासिक है। दिल्ली सराय रोहिल्ला से अजमेर तक चलने वाली इलेक्ट्रिक ट्रेन आज नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पहुची। जहा रेलवे के अधिकारियों एवं लोको पायलट का क्षेत्र के लोगो ने माला पहनाकर स्वागत किया।


ट्रेन की रफ्तार 100 से 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। ट्रेन रींगस से दिल्ली का सफर 3:30 घंटों में पूरा करेगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला अजमेर के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन आज दिल्ली से शाम 4:15 पर रवाना हुई जहा नीमकाथाना में 7 बजकर 10 मिनट पर पहुची।

नीमकाथाना श्रीमाधोपुर रींगस होते हुए रात 10:30 बजे अजमेर पहुंचेगी। नीमकाथाना पहुंचने पर क्षेत्र के वासियों ने खुशी जाहिर की।इस दौरान ए डी ई ई रेवाड़ी हर्षित सिंह, एसएससी रेवाड़ी महेश मीणा, जितेंद्र शर्मा जूनियर इंजीनियर, टीआरडी इलेक्ट्रिकल नीमकाथाना रणजीत मीना, हरिराम, प्रदीप, दया शंकर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

नीमकाथाना न्यूज़ ख़ास रिपोर्ट

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !