सिरोही एफ आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका अभियान का शुभारंभ किया

Jkpublisher
नीमकाथाना@ बाल विकास परियोजना विभाग व वेदांता समूह द्वारा सिरोही एफ आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण वाटिका अभियान की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष सरिता दीवान, सीडीपीओ संजय चेतानी रहे। इस अवसर पर सीडीपीओ चेतानी ने भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये राष्ट्रीय पोषण मिशन के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए बताया कि भारत में जनस्वास्थ्य की दृष्टि से लोगों का पोषण स्तर बहुत कम है। व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं के बावजूद भी वर्तमान में प्रत्येक 2 में से एक महिला खून की कमी से पीड़ित है।
प्रत्येक तीन में से एक बच्चा अपनी उम्र की तुलना में बौनेपन का और प्रत्येक पाँच में से एक बच्चा दुबलेपन का शिकार है। यह गंभीर चिंताजनक तथ्य हैं तथा इस स्थिति को हम खानपान में बदलाव लाकर बहुत हद तक कम कर सकते हैं। इसी हेतु वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें बैंगन, टमाटर, गोभी, पालक, मूली, धनिया की पौध का रोपण किया गया है। इस दौरान शक्ति सेवा समिति की सदस्या गोमती अग्रवाल, सुनीता मेगोतिया, कामिनी कानोडिया, सुधा चेतानी तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर अंशुल श्रीवास्तव, वेदान्ता समूह के सहयोगी हुमाना पीपुल टू पीपुल संस्था के सहायक जिला समन्वयक योगेश यादव, विनोद कुमार यादव, रोहित तथा उनके टीम सदस्य, महिला पर्यवेक्षक मंजू लाखीवाल, आंगनबाड़ी सहयोगिनी अनिशा सैनी, सहायिका अनिता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !