सीकर: पिता पुत्र सहित जिले में नौ नए कोरोना पॉजीटिव

सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 634 पहुंची, 543 हो चुके हैं स्वस्थ

सीकर, 6 जुलाई। जिले में सोमवार को पिता पुत्र सहित नौ नए कोरोना वायरस पीडित पाए गए हैं। सीकर शहर और लक्ष्मणगढ क्षेत्र में तीन-तीन, फतेहपुर, पिपराली व नीमकाथाना क्षेत्र में एक-एक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इनमें चार क्लॉज कांटेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं चार माइग्रेंट हैं, जो दूसरे राज्यों से आए हैं। सोमवार को तीन महिलाएं और छह पुरूष पॉजीटिव पाए गए हैं। वहीं 70 वर्षीय महिला घर में दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायल हो गई थी। उसका जयपुर में कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। महिला जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 634 पहुंच गई है। इनमें से 543 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक 474 माइग्रेट पॉजीटिव पाए गए हैं। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कन्टेन्मेंट व बफर जोन बनाकर सर्वे, सैम्पलिंग व स्प्रे की गतिविधियां शुरू कर दी है। विभाग की ओर से पॉजीटिव पाए गए व्यक्तियों की कोन्टेक्ट व टैªवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है।

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सोमवार को नीमकाथाना कस्बे की न्यू कॉलोनी की 70 वर्षीय महिला का घर में पैर फैक्चर हो गया था। उसे जयपुर रैफर किया गया था। परिजन उसे जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। वहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 11 में गुजरात के सूरत शहर से आया 30 वर्षीय युवक और वार्ड 10 में मुंबई से आई 25 वर्षीय महिला तथा वार्ड 51 के चांदपोल गेट क्षेत्र में संक्रमित व्यक्ति के क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 47 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। 

फतेहपुर क्षेत्र के बागास ढाढण गांव में गुजरात के अहमदाबाद से आया 26 वर्षीय युवक तथा पिपराली क्षेत्र के बालू चेजारा की ढाणी बेरी में मुंबई से आया 45 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं लक्ष्मणगढ के वार्ड 15 में 75 वर्षीय व्यक्ति और 30 वर्षीय उसका बेटा तथा 30 वर्षीय महिला क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित मिले हैं। इन सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।

अब तक 39 हजार 572 सैम्पल में 37 हजार 598 की रिपोर्ट नगेटिव

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण संबंधी गतिविधियां व्यापक स्तर पर की गई है। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। वहीं अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वारेंटीन भी किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी का कहना है कि विभाग की ओर से अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए 39 हजार 572 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 37 हजार 598 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं एक हजार 99 सैम्पल प्रक्रियाधीन है।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि सोमवार को सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर से दस जनों को डिस्चार्ज किया गया हैं। इनके लगातार दो सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आने पर उनको छुटटी दी गई है।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि सोमवार को जिलेभर में 948 सैम्पल लिए गए है। दांता क्षेत्र में 75, फतेहपुर में 106, खण्डेला 123, कूदन 93, लक्ष्मणगढ 32, पिपराली 260, श्रीमाधोपुर 174 व सीकर शहर में 85 सैम्पल लिए गए है।
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !