सुरक्षा के तीर्थ धाम पर नहीं हैं कोई इंतजाम
गणेश्वर@ मंगलवार शाम करीब 5 बजे गालव गंगा तीर्थ धाम पर कुंड में डूबने से भूदोली निवासी सतवीरसिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दो दोस्त स्नान के लिए गणेश्वर तीर्थ धाम पर आए थे। मृतक सतवीर सिंह को डूबते देख दूसरा दोस्त घबराता हुआ व चीख-पुकार करता कुंड के बाहर आया।
मृतक: फाइल फोटो |