पुष्प अर्पित कर कपिल अस्पताल में किए एग्जास्ट पंखे भेंट
नीमकाथाना।(दीपक शर्मा)@क्षेत्र में संसद शहीद जेपी यादव पार्क ने अनेक गणमान्य एवं परिवार के लोगों द्वारा संसद सहित जेपी यादव का धूमधाम से जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान शहीद जेपी यादव पार्क में शहीद जेपी यादव की मूरत पर पुष्प अर्पित किए गए।
साथ ही संसद सहित जेपी यादव अमर रहे जिंदाबाद आदि नारे लगाए गए। इसके बाद राजकीय कपिल चिकित्सालय में शहीद वीरांगना प्रेम देवी एवं शहीद पुत्र गौरव सहित टीम के द्वारा 5 एग्जास्ट पंखे मुख्य चिकित्सक डॉक्टर जी.एस.तवर की टीम को हॉस्पिटल के लिए भेंट किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में तहसीलदार बृजेश कुमार अग्रवाल,जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड़, शहीद वीरांगना प्रेम देवी, शहीद पुत्र गौरव यादव, शहीद बिटिया सहित नरेंद्र कृष्णीया रोहित जाखड़ दीपक महाजन जसविंदर चौधरी अनिल काजला आदि लोग मौजूद रहे।