नीमकाथाना@शहर में टिक्कल ग्रुप के द्वारा कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों को लेमन टी, बिस्कुट नमकीन का अल्पाहार दिया गया। ग्रुप संचालक नन्जू कुमार महरानियां ने बताया कि यह कार्य नेमीचन्द वर्मा और नरेंद्र सिंह शेखावत के सानिध्य में सम्पन्न किया गया।
सबसे पहले खेतड़ी मोड़, शर्मा हॉस्पिटल के पास, हॉस्पिटल, पुराना बस स्टैंड मंडी और फिर अंत मे पुलिया के पास जाकर पुलिसकर्मियों को लेमन टी और अल्पाहार की सेवा दी गयी। इस कार्य में पूर्व पार्षद जयचन्द डांगी और चन्द्रभान सैनी ने भी भरपूर उत्साह दिखाया। सोशल डिस्टेंस और अन्य सावधानी रखते हुए लोक डाउन के नियमों के अनुसार कार्य सम्पादित किया गया।कोरोना योद्धाओं को अल्पाहार वितरित किया
May 01, 2020