नीमकाथाना@कोतवाली थाना क्षेत्र के फाटक नंबर 78 कुरबड़ा गांव में आज दोपहर को एक युवक का मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्माहत्या करने का मामला सामने आया है। आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
जानकारी के अनुसार फाटक नंबर 78 कुरबड़ा गांव के पास दोपहर को रींगस की तरह से रेवाड़ी की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि मैं दीपक सैनी निवासी छोटी जमात छावनी मेरी जान पूरे होश हवास में दे रहा हूं मैं मेरे परिवार से बहुत प्यार करता हूं मेरी पत्नी मेरे परिवार से अलग करना चाहती थी जिसको लेकर मैंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। शव को कब्जे में लेकर राजकीय कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा या। पुलिस मामले की जांच में जुटी।कुरबड़ा में फाटक नंबर 78 पर मालगाड़ी से युवक ने की आत्महत्या, शव के पास मिला सुसाईड नोट, पुलिस जांच में जुटी
April 30, 2020