नीमकाथाना@ भामाशाहों द्वारा करीब एक हजार से अधिक खाद्य सामग्री के किट उपखंड प्रशासन को भेंट किए। जिसमे 550 किट सुरेश दीवान पाटन, धर्मपाल चौधरी प्रधानाचार्य झालरा निवासी 300 किट, गिरधारी पंसारी 100 किट, 132 केवी जीएसएस नीमकाथाना समस्त स्टाफ ने 50 किट, किशन नारनौलिया 4 क्विंटल चावल एवं 1 क्विंटल सर्फ, भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर भूदोली ने 100 कट्टे आटा एवं 100 किलो दाल भेंट करने एवं भूदोली में सेनेटाइजर के लिए सरपंच को 11111 रुपए दिए। वहीं तंवर ने अपनी दो कॉलेज, स्कूल हॉस्पिटल आइसोलेट के लिए सरकार से पेशकश की
प्रशासन ने भामाशाहो का आभार जताया। इसके बाद उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने खाद्य सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो ग्राम पंचायतों में जाकर जरूरतमन्दों के लिए खाद्य सामग्री वितरित करेगी।कोरोना के खिलाफ लडाई में सरकार के सहयोग के लिए भामाशाह, दानदाता, स्वयं सेवी संगठन, शिक्षण संस्थान, संस्थाएं आदि दिल खोलकर अपना सहयोग कर रहे है।
इस दौरान उपखंड अधिकारी साधुराम जाट, तहसीलदार बृजेश अग्रवाल, बीडीओ राजूराम सैनी अनेक लोग मौजूद रहे।