नीमकाथाना@ सुकमा में शहीद हुए ग्राम गोरधनपुरा के वीर सपूत सैनिक बन्नाराम बोराण की तृतीय पुण्य तिथि मनाई गई। शहीद के शहादत दिवस पर राजकीय कपिल चिकित्सालय के पीएमओ जीएस तंवर डॉ राकेश खेदड़, मनीष भास्कर, डॉक्टर दायमा, डॉ रामोतार सहित अन्य चिकित्सकों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
वहीं शहीद वीरांगना सुमित्रा देवी के नेतृत्व में संपूर्ण ग्राम गोरधनपुरा में फल वितरण कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दयाराम चाहर,भगवान सहाय लाठर, लालचंद बोराण डॉ रूप सिंह, देशराज जाखड़, यादराम जाखड़, शहीद आदि लोग मौजूद रहे।सुकमा हमले में शहीद बन्नाराम की तृतीय पुण्यतिथि मनाई, चिकित्सकों का किया सम्मान
April 25, 2020