उज्जवला योजना के तहत ग्राहकों को मिलेंगे तीन फ्री सिलेंडर, ऑनलाइन ही करनी पड़ेगी बुकिंग

Jkpublisher
नीमकाथाना@उज्ज्वला में ग्राहकों को तीन रिफिल फ्री मिलेगी। इंडियन ऑयल के फील्ड ऑफिसर निशांत तिवाड़ी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस स्कीम के अन्तर्गत मुख्य बातें 3, 4 अप्रैल 2020 में रिफिल अमाउंट एडवांस में सभी ग्राहकों के बैंक खाते में डाल दिया जाएगा। ग्राहक को बुकिंग आईवीआरएस या ऑनलाइन तरीके से ही करवानी हैं, मैनुअल बुकिंग नही करना है।
ग्राहकों के मोबाइल नंबर सॉफ्टवेयर में अपडेट होने चाहिए, अगर मोबाइल नंबर अपडेट नही है या गलत हैं, तो उसको बदलने का सिर्फ एक मौका वितरक को दिया जाएगा। ग्राहक से एक लिखित लेटर मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स के साथ लेना होगा। ग्राहक की डिलीवरी सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए वितरक को ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल में आए ओटीपी को डालना होगा। यह पूरा प्रोसेस करने के बाद ग्राहक के  दूसरे सिलिंडर का पूरा एडवांस अमाउंट बैंक में डाला जायेगा, जिसकी बुकिंग ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से पिछली डिलीवरी के 15 दिन बाद कर पायेगा।
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !