एक साल से श्याम मंदिर कुंड में भरा है हजारों लीटर गंदा पानी, भयंकर बीमारियों के फैलने का बना अंदेशा

Jkpublisher
इधर कोरोना का खौफ उधर कुंड के गंदे पानी से मलेरिया सहित अनेक बीमारियों का सता रहा है भय

मौसमी रोगों की फैक्ट्री बन गया है तालाब कुंड

नीमकाथाना@(दीपक कुमार शर्मा )पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 स्थित श्री श्याम मंदिर के पास बने तालाब कुंड में पिछले करीब एक वर्ष से हजारों लीटर गंदा पानी भरा पड़ा हुआ है जिसके कारण अनेक घातक रोगों को उत्पन्न करने वाले मच्छरों का जन्म हो रहा है जिससे आसपास के क्षेत्र में लोगों को अनेक तरह के मच्छर से होने वाले मलेरिया डेंगू स्वाइन फ्लू आदि रोगों का भय सता रहा है दूसरी तरफ संपूर्ण विश्व में जानलेवा महामारी कोरोना वायरस को लेकर भी लोग काफी चिंतित है और बचाव के उपाय भी अपना रहे हैं किंतु इस कुंड में भरे पानी से हजारों मच्छरों का जन्म होगा फिर वह लोगों को काटकर गंभीर रूप से रोगी बनाएंगे अगर इस कुंड को जल्द ही खाली नहीं किया गया तो भविष्य में आसपास के क्षेत्र में एक गंभीर बीमारी उत्पन्न हो सकती है।
इस मामले में पत्रकार दीपक शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष सरिता दीवान से बात की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी कोरोना का मामला चल रहा है कर्मचारी कुछ छुट्टी पर है सोमवार तक कुंड को खाली करा दिया जाएगा एवं गंदा पानी जमा नहीं होने दिया जाएगा।गौरतलब है कि इसी तरह गंदा पानी आने क्षेत्रों में भरा पड़ा हुआ है जिससे मौसमी बीमारियों का काफी डर है अगर इस तरह के गंदे पानी की निकासी जल्द नहीं हुई तो जो डॉक्टर कोरोनावायरस को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं एवं गंभीर नजर आ रहे हैं वह अन्य बीमारी को कैसे संभाल पाएंगे उनके सामने एक चुनौती खड़ी हो सकती है इसलिए इस तरह के सभी स्थानों पर गंदे पानी जमा होगा खत्म किया जाए।
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !