वन विभाग ने नाका खण्डेला के पनिहारवास में 10 हेक्टेयर वनभूमि से अतिक्रमण हटाया

Jkpublisher
नीमकाथाना@श्रीमाधोपुर रेंज क्षेत्र के खण्डेला नाका के पनिहारवास में 10 हेक्टेयर जमीन से वन विभाग ने अतिक्रमण हटाया।
रेंज अधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि  उपवन संरक्षक सीकर भीमाराम चौधरी के निर्देशानुसार नाका खण्डेला वन खंड के बीट पनिहारवास में विभाग द्वारा आवंटित नवीन वन विकास कार्य  को लेकर टीम का गठन किया गया।
जिसमें अलसुबह ही जमीन पर अस्थाई प्रकति का लगभग 10 हेक्टयर वनभूमि से दीवार, पत्थर को हटाकर समतल करके पौधरोपण में शामिल किया गया। इस दौरान फोरेस्टर घासीलाल जाट, फोरेस्टर जितेंद्र सिंह शेखावत, हेमराज सांखला, जुगराज मीणा, विनोद मीणा, विनोद सैनी, सुनील सैनी, सुभाष मीणा, महेश मीणा, स्नेहलता चौधरी, मीनू चौधरी, राजेन्द्र व मदनलाल सहित भारी जाब्ता तैनात रहा।

विज्ञापन  के लिए संपर्क करें- 9079171692
विज्ञापन: यदुवंशी मोटर्स पाटन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !