शार्ट सर्किट से घर में लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Jkpublisher
नीमकाथाना@क्षेत्र के नजदीक ग्राम मावंडा खुर्द के वार्ड नंबर 10 जोगियों के मोहल्ले में स्थित एक मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें गरीब परिवार के छैलूराम के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें बच्ची शादी में देने के लिए लाए गए फ्रीज, टीवी, कूलर सहित 30, 40 बेस कपड़े आदि जलकर राख हो गई।
आग लगने के बाद घटनास्थल पर श्रीराम शर्मा, विनोद कुमार जाखड़, धर्मेंद्र तवर, नरेश शर्मा राजू कुशला आदि लोग आग लगे हुए मकान में पहुंचे और कैसे जैसे मेहनत करके आग पर काबू पाया। गरीब परिवार के इस हुए आगजनी के नुकसान से राहत एवं मदद देने के लिए अनेक ग्रामीणों ने ₹150000 तक की मदद फिलहाल की है और सरपंच ने भी मदद का भरोसा दिलाया है।
विज्ञापन:   SMP SCHOOL   Kairwali

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !