नीमकाथाना@राजकीय सीताराम मोदी संस्कृत महाविधालय में प्रथम एवं द्वितीय सैक्टर में संचालित पचास आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग में सीडीपीओ संजय चेतानी ने सभी केन्द्रों पर गर्म खाना और पूरक पोषाहार के नियमित वितरण, लाभार्थी बच्चों की पूरे समय उपस्थिती, राष्ट्रीय पोषण मिशन तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का नियमानुसार संधारण पर बल दिया।
इसके उपरान्त शंकरा आई हाॅस्पिटल जयपुर के सहयोग से मुख्य प्रशिक्षक यूनिट हैड डाॅ. मनोज शर्मा ने उपस्थित आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों को नेत्र रोगों से बचाव व आॅंखो की देखभाल के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महेश कल्याण, सहायक लेखाधिकारी शीशराम कुम्हार, चिमन लाल वर्मा, ब्लाॅक काॅर्डिनेटर अंशुल श्रीवास्तव, सोनिया यादव व मंजू लाखीवाल सहित अनके लोग मौजूद रहे।संस्कृत महाविद्यालय में पचास आंगनबाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों की मिटिंग आयोजित
January 01, 2020