नीमकाथाना@रामलीला मैदान स्थित चाणक्य संकुल एजुकेशन इंस्टीट्यूट के 53 अभ्यार्थियों ने सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।
संस्था निदेशक बलबीर थेबड़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि संस्था में गुरुवार को सीटेट परीक्षा में सफल हुए अभ्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी का सम्मान करकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वहीं 2018 रीट परीक्षा में 132 अभ्यार्थियों ने सफलता हांसिल की थी।चाणक्य इंस्टीट्यूट ने सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण 53 अभ्यार्थियों का सम्मान किया
January 02, 2020