अन्तर्राज्य लूट व डकैती गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो देशी कट्टे बरामद

Jkpublisher

पाटन@ आईजी एस.सेंगाथिर व सीकर पुलिस अधिक्षक  डाॅ. गगनद्वीप सिंगला के द्वारा 22/11/10 को पेट्रोल पम्प की लूट को लेकर पाटन थाने में  टीम का गठन किया गया। जिसमें  पाटन थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार भढाणा, हैड कांस्टेबल हरीराम लोमोड, सरदारा राम, शंकरलाल, ओमप्रकाश, अर्जुन लाल, रणवीर सिंह, देशराज को पेट्रोल पम्प की लूट की वारदात में वांछित अभियुक्तो की तलाश हेतु सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर काॅल डिटेलस का विशलेशण कर आम सूचना संकलन कर घटना में शामिल अभियुक्तो को चिन्हहित कर पुलिस टीम द्वारा लगातार दबीश दी।
जिसमें हंसराज उर्फ हंसा पुत्र बंशीधर उम्र 25 साल निवासी ढाणी जैतावाली तन देवता थाना खेतडी जिला झुंझुनूू , मुकेश उर्फ खेरिया पुत्र जयराम जाति गुर्जर उम्र 22 निवासी ढाणी लोढा रूप सराय थाना नांगलचौधरी, धमेन्द्र पुत्र शीशराम जाति गुर्जर उम्र 21 निवासी मानोता खुर्द थाना खेतडी को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक दर्जन से अधिक मुकदमे स्वीकार होना पाया गया है। मुकेश उर्फ खेरिया हथियार के नौक पर कई लूट कर चुका है तथा हरियाणा में भी इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। मुल्जिमो से पूछताछ जारी है और भी कई खुलासे हो सकते है। 

विज्ञापन  के लिए संपर्क करें- 9079171692
विज्ञापन: यदुवंशी मोटर्स पाटन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !