दर्दनाक हादसा: चौकड़ी के श्याम नगर में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत, मावंडा में खरवासों की ढाणी में उपकरण जले

Jkpublisher
नीमकाथाना@खण्डेला में आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटे की मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के चौकड़ी पंचायत के श्यामनगर गांव में मां सविता घोंसल्या व 12 वर्षीय बेटे गुरुमीत के साथ बीहड़ क्षेत्र में बकरी चराने गई थी। बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में महिला व उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी तेज गर्जना के कारण घायल हो गई। घायल बेटी को खंडेला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खंडेला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया है। हादसे के बाद परिवार पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा। वहीं नीमकाथाना के मांवडा खुर्द की ढाणी खरवासो वाली में रणवीर अध्यापक के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे बिजली के उपकरण जल गए वहीं
मकान को भी नुकसान हो गया। 

विज्ञापन  के लिए संपर्क करें- 9079171692
विज्ञापन: यदुवंशी मोटर्स पाटन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !