नीमकाथाना@एसएनकेेपी कॉलेज केे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल देव के घर पर रात्रि को कातिलाना हमले का तीसरा आरोपी हंसराज किलानिया को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिसको न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि आरोपी हंसराज मेघवंश जाग्रति संस्थान नीमकाथाना वित्त सचिव रहा है। कपिल वर्मा के घर पर 17 जनवरी 2018 को रात्रि में कातिलाना हमला हुआ था जिसमें कपिल वर्मा की माता गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। इस मामले में पूर्व में भी दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि एफआईआर में नामजद आरोपी के अलावा चार पांच आरोपी अन्य हैं।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के घर पर कातिलाना हमले का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
December 11, 2019