राजस्थान में शराबबंदी की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने आंदोलन शुरू किया

Jkpublisher
नीमकाथाना-ग्राम पंचायत झीराणा में शराब का कारोबार बंद करो सरकार के तहत पिछले 1 महिने से ग्राम के युवाओं द्वारा शराब मुक्त ग्राम अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को जोडली, बासडी हरजनपुरा, महावा, मंडोली, प्रितमपुरी सहित झीराणा में महाजनसभा का आयोजन किया। रैली का उद्घाटन मेघवंश जागृति संस्था अध्यक्ष डॉ रणजीत मेहरानिया, सरपंच रमेश गुर्जर, प्रिंसिपल पवन शर्मा, गीगराज वर्मा, बसन्त हरियाणा सहित लगभग एक दर्जन सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए सभा स्थल तिराहे पर पहुँची। सभा की अध्यक्षता सुनीता ने की।
ग्राम की महिलाओं ने इस आंदोलन को आगे ले जाने के लिए जौर दिया। सभा को सम्बंधित करते हुए डॉ रणजीत मेहरानिया ने बताया कि शराब सहित अनेक नशे से होने वाले आर्थिक व शारारिक नुकसान के बारे में बताया। बसन्त हरियाणा ने कहा कि सरकारें वास्तव में विकास करना चाहती है तो राजस्थान के समस्त नागरिकों का शारारिक विकास होना बहुत जरूरी है। लोगो से संकल्प पर पत्र पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। सभा मे स्कूल की छत्राओं ने शराबियों से शादी नही करने का भी संकल्प लिया। सभी ने संपूर्ण राजस्थान में शराबबंदी की मांग की। इस दौरान उमरावसिंह, गोपाल राम सैनी, अमित, सोहनलाल, बहादुर मल, हरिराम, रामसिंह, सुरेंद्र, महेंद्र सिंह, दल्ला राम, महेंद्र बलाई, सांवरमल, सुनील, दिनेश, पवन, सुशील, सुरेंद्र चोरेड़, श्योदान जोडली ,राजेश, पवन वर्मा, सुनीता देवी, झिरना देवी, पिंकी देवी, लाली देवी, सारदा देवी, स्युपार देवी, चमेली देवी, केसरी देवी, नवरंग लाल, सुरेश, बुद्धराम बुनकर, शिवा, सचिन, हंसराज, शुभम चोपड़ा, विकाश गांवड़ी, विकास, मनोज, आशु अम्बेडकर, रामकिशन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !