दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान पर हथियारों से लैस बदमाशों ने हाथ साफ किया, तीन हवाई फायर किए, एक घायल

Jkpublisher
दो रेसिंग बाइकों पर चार लोग थे सवार
कालोनीवासियों में दहशत, पुलिस पहुँची मौके पर।
नीमकाथाना@शाहपुरा रोड़ स्थित वार्ड नंबर 09 आदर्श कॉलोनी में  दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर चार लुटेरों ने बंदूकों की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने वारदात के बाद तीन हवाई फायर भी किए। जाते समय दुकान पर बैठे द्वारकाप्रसाद सोनी को घायल भी कर दिया।


कॉलोनी वासियों ने पुलिस को सूचना दी। दो बाइकों पर सवार होकर आए 4 लुटेरे थे। बदमाशों ने लाखों रुपये के सामान लूटकर ले गए। इस दौरान कॉलोनियोवासियों में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर डीवाईएसपी दिनेश अग्रवाल सहित पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर मौजूद है। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई गई है। तमाशबीनों ने बताया है कि बदमाश रेसिंग बाइको पर सवार होकर आए थे। सभी हथियारों से लेस होकर वारदात को अंजाम दिया है।

पूरी न्यूज़ यहाँ पर पढ़ें -  Read Here


हमारा एप यहाँ से डाउनलोड करें - Download Neemkathana App




विज्ञापन  के लिए संपर्क करें- 9079171692
विज्ञापन: यदुवंशी मोटर्स पाटन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !