नीमकाथाना-फुलेरा से रेवाड़ी जाने वाली पेसेंजर ट्रेन में लावारिश व्यक्ति का शव मिलने से सवारियो मे सनसनी फैल गई। दोपहर ट्रेन में आ रही सवारियों ने नीमकाथाना जीआरपी को इसकी सूचना दी। जिसपर जीआरपी ने शव को नीचे उतार कर उसके शिनाख्त के लिए प्रयास किए लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी पुलिस ने शव को राजकीय कपिल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस के रामगोपाल ने बताया कि दोपहर को फलेरा से रेवाड़ी जाने वाले ट्रेन में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली। जिसकी शिनाख्त नहीं होने से कपिल अस्पताल की मौर्चरी में रखवाया। व्यक्ति 40 वर्ष का है वजन 35 किलो भूरे रंग की शर्ट पहन रखी है एवं किसी रोग से ग्रसित बताया जा रहा है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
फुलेरा-रेवाड़ी जाने वाली पेसेंजर ट्रेन में मिला शव, फैली सनसनी
September 17, 2019