नीमकाथाना-खेतड़ी मोड़ स्थित जाट छात्रावास में रविवार को वीर तेजाजी महाराज की जयंती मनाई जायेगी। छात्रावास अध्यक्ष हरिसिंह गोड़ावास ने बताया कि हर वर्ष की भांति वीर तेजाजी महाराज की जयंती बड़ी धुमधाम से मनाई जावेगी। नवनिर्वाचित राजस्थान विश्वविद्यालय के शोध विभाग से छात्रसंघ अध्यक्ष कल्पेश चैधरी नीमकाथाना पधारने पर रैली निकालकर स्वागत किया जावेगा।
वीर तेजाजी महाराज की जयंती रविवार को
September 07, 2019