नीमकाथाना-राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत सुपोषण दिवस एवं राष्ट्रीय कृमि-मुक्ति दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण ब्लॉक में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम आंगनबाड़ी केन्द्र सिरोही-ई पर आयोजित किया गया। ब्लॉक कॉर्डिनेटर अंशुल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर धात्री माताऐं व उनके पति, गर्भवती महिलाऐं, स्वयं सहायता समूह, महिला मण्डल आदि समुदाय के सदस्यों को आंगनबाड़ी केन्द्र, पौष्टिक आहार एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन के महत्व, प्रसव पूर्व जाँच की आवश्यकता, गर्भावस्था के दौरान आयरन फौलिक एसिड की गोली लेने का महत्व, गर्भावस्था के दौरान वजन बढ़ना, नियमित वृद्धि की निगरानी का महत्व पूरक आहार की मात्रा एवं असर कारक आहार पर चर्चा की।
![]() |
आंगनबाड़ी केन्द्र सिरोही-ई पर कार्यक्रम आयोजित |

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।