पाटन- रायपुर पाटन में डा. अम्बेडकर युवा संगठन रायपुर के सदस्य द्वार मिंटीग रखी गई। जिसमें संविधान शाखा खोली और बच्चों को निशुल्क कोचिंग और लाइब्रेरी की व्यवस्था की।
संविधान के आधार पर समाज का निर्माण हो और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो व अंधविश्वास से मुक्त शिक्षित समाज का निर्माण हो। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष धर्मपाल नारवाल व मुकेश महरानिया ने संविधान की शपथ दिलाई और संविधान के बारे मे बताया इस अवसर पर शीशराम निमोनिया, गोपाल निमोनिया ,तुलसी राहुल, दिनेश, सोनू, मोनू, मनोज संदीप और कई सदस्य मौजूद रहे।