दीपावास वन क्षेत्र से अवैध चेजा पत्थर लेकर जा रहे टैक्टर चालक से 26 हजार रूपये जुर्माना वसुला

Jkpublisher
नीमकाथाना-वन क्षेत्र दीपावास में खनन कर अवैध रूप से चेजा पत्थर भरकर परिवहन कर रहे टैक्टर ट्राली सहित चालक को गिरफ्तार किया। वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड ने जानकारी देते हुए बताया कि वन क्षेत्र दीपावास में अवैध रूप से खनन कर ले जा रहा था। नियमित गश्त के दौरान टैक्टर चालक को रूकवाया गया तो चालक भागने लगा। पीछा कर टैक्टर को पकड़ लिया चालक से पूछताछ करने पर संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। चालक मामराज पुत्र शिशपाल गुर्जर निवासी तेजाला को मौके पर गिरफ्तार कर विभागीय एफआईआर जारी की गई।
आरोपी द्वारा प्रार्थना पत्र पेश कर विभाग से फैसला चाहा जिसपर उपवन संरक्षक विरेन्द्र सिंह कृष्णियां ने 26400 रूपये का जुर्माना वसूलकर राजकोष में जमा किया गया। राठौड़ ने कहा कि वन क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों की प्रभावी रोकथाम के लिए दो दलों का गठन किया गया। जो समय समय पर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए वन क्षेत्रों को सुरक्षित रख रहे हैं। इस दौरान फोरेस्टर रविसिंह भाटी, सहायक वनपाल लीलाराम, वनरक्षक मुकेश कुड़ी व नवीन गंगावत ने कार्यवाही की।

Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !