बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर नृसिंहपुरी सरंपच ने एईएन को ज्ञापन सौंपा

Jkpublisher

नीमकाथाना-ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी में लंबे समय से चल रही बिजली समस्याओं को लेकर सरपंच गोपाल सैनी ने गुरुवार को कांवट स्थित सहायक अभियंता पूर्णमल वर्मा को सात मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरपंच गोपाल सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत में क्षतिग्रस्त बिजली पोलों को बदला जावे। ढीली पड़ी बिजली लाइनों को खींचा जाए। जिन घरेलू कनेक्शनों व कुओं के कनेक्शनों की केबिल बिना पोलों के धरती पर पसरी हुई हैं जिनसे करंट फैलने के कारण दुर्घटना हो जाती है तो वहां पोल लगाने की मांग की है। क्षेत्रवार कट पॉस्ट बनाये जाने चाहिए जिससे बाकी पंचायत में एक समय बिजली नही कट सके। मनमर्जी बिजली कटौती बन्द करें। ओवरलोड कनेक्शन वाली डीपी को बदला जाना चाहिए एवं बिजली कनेक्शनों के लिए किए हुए आवेदकों को तुरन्त बिजली कनेक्शन किये जायें। बन्द मीटरों को बिना चार्ज के शीघ्र ही बदला जाए। बिजली पॉवर हाऊस सबग्रेड स्टेशन गुहाला पर जेईएन बिठाया जाए। बिजली पॉवर हाऊस गुहाला को झुंझुनू जिले से हटाकर सीकर जिले से जोड़ने की मांग की है। नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी ने कहा कि अगर समय रहते इन समस्यायों का समाधान शीघ्र ही नही किया तो जब कोई बिजली से हादसा हो जाएगा तो उसका जिम्मेदार बिजली विभाग होगा।

Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !