नीमकाथाना-रविवार को भुदोली ग्राम के सरपंच प्रमोद कुमार वर्मा के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि सरपंच को बंधक बना लिया गया सरपंच ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। सरपंच संघ के लोगों ने एसडीएम अंजू शर्मा को ज्ञापन दिया गया। पीड़ित सरपंच प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया की भूदोली ग्राम पंचायत की ओर से गांव में बारिश के पानी के लिए सुखे कुओं का निर्माण करवाया जा रहा था उसी की तहत जेसीबी से गड्ढे की खुदाई की जा रही थी तो रामबख्श के परिवार ने खुदाई का विरोध किया इसको लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई।
मामला बढ़ता देख के परिवार व अन्य लोग भी आ गए उन्होंने आते ही सरपंच के साथ धक्का-मुक्की शुरू की और धक्का देकर सरपंच को घर में ले गए। सरपंच प्रमोद कुमार का कहना है कि आरोपी ने उसका मोबाइल व नकदी छीन ली और थाने में पिता पुत्र के अलावा एक महिला के खिलाफ शिकायत दी तथा एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की है कि उक्त आरोपियों पर उचित कार्यवाही की जावें। इस दौरान सरपंच अध्यक्ष संघ बीरबल काजला, राकेश मीणा, रोहिताश खोरा, भास्कर बावता, विजय माली मावंडा, जितेंद्र भूदोली, सरपंच बाबूलाल, रामस्वरूप दिवाच, रमेश मीणा, राम सिंह महावा, सुरेश शर्मा, हरफूल मीणा, जितेंद्र भुदोली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।भूदोली सरपंच के साथ मारपीट के मामले में सरपंच संघ के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
August 28, 2019