कोला की नांगल के लोगों ने पुनर्गठन ग्राम पंचायतों के विरोध में आपत्ति दर्ज करवाई

Jkpublisher
नीमकाथाना- नवसृजित ग्राम पंचायत का काचरेड़ा को बनाए जाने के विरोध प्रदर्शन कर ग्राम निवासी कोला की नांगल के करीब चार दर्जन व्यक्तियों द्वारा जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को आपत्ति पत्र प्रदान किया। जिसमें अवगत करवाया की ग्राम कोला की नांगल ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाए जाने के सारे मापदंड पूरा करता है तथा नवसर्जित ग्राम पंचायत काचरेडा में शामिल किए समस्त ग्रामों में सर्वाधिक राजस्व भूमि, सर्वाधिक जनसंख्या, सर्वाधिक मतदाता होने के बावजूद भी ग्राम कोला की नांगल की अधिकारियों द्वारा उपेक्षा किया जाना विधि विरुद्ध है।
इसी के साथ अधिकारियों को नियत समय के भीतर संबंधित अधिकारियों को भेज कर वास्तविक रिपोर्ट मंगवाई जाए। तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय कोला की नांगल को बनाया जाए। इस दौरान गांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र प्रसाद शर्मा, वर्तमान सरपंच प्रभु दयाल मीणा, किशन सिंह तवर, भगवानसहाय कुमावत, एडवोकेट योगेश शर्मा, अर्जुन जांगिड़, विजेंद्र सिंह, जय सिंह तवर बोदुराम सैनी, भक्तावर सैनी, पूरणमल सैनी, धर्मेंद्र मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे।
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !