भूदोली(अशोक स्वामी)--ग्राम पंचायत में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार शाम से हो रही बरसात के पानी से स्कूल में बने शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे बच्चों व स्कूली स्टॉफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी नही है। स्कूल के अध्यापक डॉ सरदार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत शाम से लेकर गुरुवार दोपहर तक बारिश का दौर जारी रहने से स्कूल में बने शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
![]() |
स्कूल के शौचालय के बाहर बना गढ्ढा। |

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।