सरपंच तुरंत पहुँचे मौके पर, विस्तारपूर्वक ली जानकारी और सरकारी मदद दिलाने का दिया आश्वासन
नीमकाथाना--ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी के ग्राम करणपुरा में दो परिवारों के मकानों में दरार पड़ने से बंधा में स्थित गिरधारीलाल सैनी व बंधा ऊपर पश्चिम दिशा में ऊंचाई पर स्थित विकलांग मस्तराम सैनी के नए मकानों में दरारें आ गई। जिससे दोनों परिवार के लोग भय से सहम गए। जिनको औपचारिक तौर पर पड़ौस के किसनाराम सैनी ने अपने यहां मकानों में शरण दी है। वहीं विकलांग मस्तराम सैनी को अपने किराणा स्टोर की दुकान को शरणस्थली बनानी पड़ी है।
तीन-चार दिन से आ रही मूसलाधार बारिश के कारण पानी का भारी भरकम भराव हो जाने से इस हादसे का शिकार होना पड़ा। इस दौरान समाजसेवी तेजपाल सैनी ने मौके पर सरपंच गोपाल सैनी को बुलाकर अवगत करवाया। सरपंच सैनी ने बताया कि पीड़ित परिवार को जो भी सरकार द्ववारा सहायता कोष मदद होगी। वहीं स्थानीय पटवारी को सारी स्थिति की सूचना दे दी है। जो कल सुबह आकर मौका मुआयना कर आगे की कार्यवाही करेंगे। इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे।