रामलीला मैदान पर लगा जाम, सर्किल निर्माण को लेकर यातायात हो रहा है प्रभावित

Jkpublisher
नीमकाथाना- क्षेत्र के रामलीला मैदान स्थित सर्किल पर दोपहर को एक लंबा जाम लग गया। जिससे आने जाने वाले राहगीरों एवं यातायात व्यवस्था में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि रामलीला मैदान पर पुरानी सर्किल को तोड़कर नई सर्किल बनाई जा रही है और उस सर्किल पर महाराजा अग्रसेन की मूर्ति स्थापित की जा रही है।
रामलीला मैदान सर्किल पर जाम में परेशान होते 
जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार बिल्कुल गलत है। और वहां पर पहले से स्थित हाई मास्क स्ट्रीट लाइट को भी हटा दिया गया है। जिससे चारों तरफ रात होने पर अंधेरा छा जाता है। उक्त मामले में भगत सिंह विचार मंच के कुछ लोगों ने उपखंड अधिकारी को कुछ रोज पहले ज्ञापन देकर अवगत करवाया था। और समस्या के निराकरण की मांग की गई थी। एवं आंदोलन की भी चेतावनी दी गई थी। जिसको नगर पालिका प्रशासन नजर अंदाज कर रहा है। और लोगों से जुड़ी समस्या का निराकरण भी नहीं हो पा रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !