नीमकाथाना-रेलवे एलसी नम्बर 76 के नीचे डबल अंडरपास को चालू करवाने व पुलिया के दोनों तरफ सर्किल निर्माण फुटपाथ ब्रिज एवं ओवरब्रिज का विस्तार कर नयाबास की तरफ उतरवाने को लेकर संघर्ष समिति का 15वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। सोमवार को समिति का प्रतिनिधि मंडल जिला कलैक्टर एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। प्रतिनिधि मंडल में संयोजक सांवलराम यादव, कैप्टन बलदेव सिंह व धुड़ाराम यादव सीकर पहॅुचे।
![]() |
| एडीएम सीकर को समिति का प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन सौंपते हुए |





