भूदोली(
अशोक कुमार स्वामी)-- निकटवर्ती बहादुर सिंह की ढाणी में 3 जुलाई को एक युवक लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार विजय सिंह पुत्र रोहताश सिंह ढाणी बहादुर सिंह 3.07.19 को घर से कॉलेज के लिए कह कर गया था।
|
लापता विजय सिंह |
लेकिन शाम तक घर वापस लौटकर नहीं आया। शाम को परिजनों ने कॉलेज में पूछताछ की कॉलेज की तरफ से विजय सिंह आज कॉलेज नहीं आया। इधर परिजनों को चिंता हुई फिर उन्होंने रिश्तेदारी और अन्य जगह पर फोन लगाकर युवक के बारे में पूछताछ की। लेकिन लापता छात्र की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली। दिनांक 7 जुलाई परिजनों ने थाने में उपस्थित होकर युवक की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई।