समिति के लोगों ने प्रतिनिधि मंडल का माला पहनाकर स्वागत किया
प्रतिनिधि मंडल राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव से मिलकर रेलमंत्री पीयूष गोयल को तीनों मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया कि एलसी नम्बर 76 पर डबल अंडरपास डलवाने व ओवरब्रिज का पुलिस थाने की तरफ विस्तार करवाने की मांग रखी। जिसमें मंत्री गोयल ने जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन देकर कहा कि जनहित जायज मांग को पूरा करवाने का पूरा प्रयास किया जावेगा।
वहीं शाम को समिति के लोगों ने प्रतिनिधि मंडल का धरना स्थल पर गरम जोशी से माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान युवा नेता भुवनेश शर्मा, धुड़ाराम, बनवारीलाल, हरीशंकर, घासीराम यादव, रोहित जाखड़ संदीप यादव, राजाराम यादव, गुलाबचंद यादव, जयप्रकाश मीणा, जगदीश चाहर, हुकुमसिंह, सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया।
नीमकाथाना-एलसी नम्बर 76 पर डबल अंडरपास को चालू करवाने व ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्किल बनाने एवं पुलिस थाने की तरफ पुलिया उतरवाने को लेकर संघर्ष समिति का 14वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। अनशन पर रावतसिंह राणा, धनश्याम जांगिड़, रोहिताश सुंडा, जेपी यादव, सुशील शर्मा ने यज्ञ में आहुतियां डाली। रविवार को समिति संयोजक सांवलराम यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के कैप्टन बलदेव सिंह, धुड़ाराम यादव, आस्था जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जुगलकिशोर व सुबेदार पूरणमल शामिल रहे।
![]() |
दिल्ली रेलमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया |
![]() |
रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिलने के बाद धरना स्थल पर माला पहनाकर स्वागत किया |

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।