मारपीट व रूपये छीनने का कोतवाली थाने में मामला दर्ज

Jkpublisher

नीमकाथाना-कोतवाली थाना क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी लूटने व युवक से मारपीट कर रूपये छीनने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ। जानकारी के अनुसार भवानी सिंह निर्वाण डाबला से अपनी गाड़ी के बकाया रूपये देने नीमकाथाना आया था। कपिल मंड़ी स्थित धर्मकांटे के पीछे गाड़ी खड़ी करते ही रोशनलाल जाट निवासी दयाल का नांगल अपने दो साथियों के साथ आकर मारपीट कर गाड़ी की चाबी छीनकर गाड़ी में भवानी सिंह को डालकर ले गए। मांवड़ा रोड़ पर स्थित एक बाड़े में ले जाकर डरा धमकाकर खाली कागजात पर हस्ताक्षर करवाकर गाड़ी में रखे 90 हजार रूपये छीनकर मेरे को सड़क पर डालकर भाग गए। कोतवाली पुलिस  मामले की जांच में जुटी हुई हैं।


विज्ञापन:   यदुवंशी मोटर्स, पाटन
विज्ञापन:   SMP SCHOOL   Kairwali

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !