रामायण पाठ सम्पन्न, मूर्ति स्थापना का होगा आयोजन

Jkpublisher
नीमकाथाना- संत सुशीला महाराज आश्रम गोरधनपुरा रोड़ पर नवपरायण  रामायण पाठ का समापन हुआ। रविवार को सुबह 10 बजे गुरु चरणदास महाराज की चरण पादुका एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम होगा। इस मौके पर आश्रम पर पंगत  प्रसादी  व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। नृत्य गोपाल दास जी अयोध्या संत आश्रम से संत पधारे ओर संतो द्वारा प्रवचन किया जाएगा। एवं चरण पादुका की स्थापना व मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष पूरणमल मीणा ने दी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !