झुंझुनू रोडवेज बस स्टैंड के पास महिला के गले से मादलिया तोड़कर भागे तीन युवकों में से एक आरोपी को पुलिस नीमकाथाना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ढाणी बामवाला तन माधोगढ़ निवासी विजय मीणा को नीमकाथाना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।
उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। उसने दो अन्य साथियों के साथ 17 जून को राणासर निवासी धनकोरी देवी के गले से मादलिया तोड़ा था।
उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। उसने दो अन्य साथियों के साथ 17 जून को राणासर निवासी धनकोरी देवी के गले से मादलिया तोड़ा था।