सिरोही में लोगों ने स्टॉल रखकर फिर किया अतिक्रमण, पुलिस ने देर रात को हटवाया
byNKT News Network📅 -
0
सिरोही- कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर शनिवार रात को लोगों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया। यहां दिन में प्रशासन ने पुलिस जाब्ते के साथ अतिक्रमण हटाया था। लोगों ने रात को मामले की सूचना कोतवाली पुलिस काे दी।
सूचना पर रात करीब एक बजे पुलिस ने अतिक्रमियों की स्टॉल को हटाया। दरअसल सीएम के पाटन दौरे के दौरान लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर तहसीलदार सरदारसिंह गिल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया था, लेकिन अतिक्रमियों नेफिर से अतिक्रमण कर लिया। साभार- दैनिक भास्कर