कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें, सुरेश मिश्रा ने किया आह्वान

0
नीमकाथाना: कल ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर एक अहम् मीटिंग हुई। जिसमें  कई कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष  पर्यवेक्षक पं. सुरेश मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर विस चुनावों के लिए बूथ लेवल पर काम करने की जरुरत है। इसके लिए उन्होंने माइक्रोमैनेजमेंट के तहत बूथ लेवल कार्यकारिणी के गठन कर तैयारियां शुरू करने की बात भी कही।

कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें, सुरेश मिश्रा ने किया आह्वान

ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर हुए इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, ब्लॉक अध्यक्ष भगवानसहाय कस्वा, नपा उपाध्यक्ष राजेंद्र महराणियां, नगर अध्यक्ष दौलत शर्मा, उपप्रधान महेंद्र मांडिया, बीरबल काजला, बाबूलाल सैनी, अभिभाषक संघ अध्यक्ष बंटेश कुमार सैनी, प्रदेश सचिव अब्दुल रसीद, शशिपाल भाखर, रोहिताश नटवाडिया आदि लोग शामिल हुए।

कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें, सुरेश मिश्रा ने किया आह्वान

इस मौके पर खंडेलवाल ने ब्लॉक कांग्रेस के कार्यक्रमों से अवगत कराया । तो वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस पर्यवेक्षक मिश्रा कांग्रेस नेता सुरेश मोदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कांग्रेस के दोनों गुटों को एकजुट रहकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सुरेश मोदी, रामशरण गुर्जर, मदनलाल आडतिया,  पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, पूर्व सरपंच जयदयाल शर्मा, महबूब कुरैशी,  सुरेश यादव, जगदीश जीणाका, अशोक ढिलाण, बनवारीलाल बिजारणियां, गोपाल सैनी, मकेश अग्रवाल, नरेश टेलर आदि लोग शामिल हुए।

कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें, सुरेश मिश्रा ने किया आह्वान

भगत सिंह चौक पर प्रवीण गुडा, करणसिंह, सुमित जाट आदि लोगों ने मिश्रा का स्वागत कर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने राज्य और केंद्र सरकार को जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। खंडेलवाल ने स्थानीय विधायक पर नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ठप करनेका भी आरोप लगाया। बैठक को ब्लाॅक अध्यक्ष गिरवर सैनी, बिल्लू सेठ, दिलीप गोयल, बंशीधर यादव, मालाराम गुर्जर आदि ने भी संबोधित किया।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !