नीमकाथाना: कांवट खंडेला मार्ग पर शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खम्बे को तोड़ते हुए पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई । जानकारी के मुताबिक कार में दो लोग सवार थे। जो इस हादसे गंभीर रूप हो गये।
|
क्षतिग्रस्त कार फाइल फोटो |
क्षतिग्रस्त कार की हालत देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते कि उनके कितनी चोटें आई होंगी। घायलों को राहगीरों व ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कार निकाल कर 108 एंबुलेंस से खंडेला चिकित्सालय पहुंचाया। एएसआई धुकल सिंह सिंह ने बताया कि मांडला की ढाणी तन प्रीतमपुरी निवासी सुभाष गुर्जर व महेश गुर्जर हादसे में घायल हो गए। जिन्हे खंडेला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया।