नीमकाथाना: गावं मावंडा खुर्द में शनिवार को छात्राओं को परेशान करने का मामला सामने आया है। यहां पर स्कूली लड़कियां स्टैंड से गुजरने पर मनचले छात्राओं का बाइक से पीछा करते हैं और उनपर अभद्र भाषा से फबती कसते हैं।
पुलिस के अनुसार मावंडा खुर्द की न्यू सनराइज स्कूल के संचालक दिनेश देशवाल ने लिखित शिकायत दी है। शिकायत में गांव के बस स्टैंड पर पंचर निकालने वाले दुकानदार पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि आरोपी विधालय की छात्राओं को रस्ते चलते मोबाइल पर अश्लील गाने सुनाता है।
जब पुलिस मौके पर जांच करने मावंडा बस स्टैंड पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गया।
source- google images
पुलिस के अनुसार मावंडा खुर्द की न्यू सनराइज स्कूल के संचालक दिनेश देशवाल ने लिखित शिकायत दी है। शिकायत में गांव के बस स्टैंड पर पंचर निकालने वाले दुकानदार पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि आरोपी विधालय की छात्राओं को रस्ते चलते मोबाइल पर अश्लील गाने सुनाता है।
जब पुलिस मौके पर जांच करने मावंडा बस स्टैंड पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गया।