चूरू जिले के रहने वाले तीन युवाओं की दीव के समुद्र में डूबने से मौत

0
केन्द्र शासित प्रदेश दीव में समुद्र किनारे चूरू जिले के रहने तीन युवाओं को सेल्फी लेना इस कदर पड़ा भारी कि जान से हाथ धोना पड़ा। सेल्फी लेते और वीडियो बनाते समय समुद्री लहरों ने इन्हे अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीन युवाओं की डूबने से मौत हो गई। दीव थाना प्रभारी धनजी जादव ने बताया कि दीव-नागवा बीच के निकट एक पत्थर के टीले पर बैठकर पांच लोग फोटो और वीडियो बना रहे थे। तभी समुद्र में उठी 25 फीट ऊंची लहर चार लोगों को बहा ले गई। इनमें से एक व्यक्ति तैरकर बाहर निकल आया।शेष तीन समुद्र में डूब गए।

चूरू जिले के रहने वाले तीन युवाओं की दीव के समुद्र में डूबने से मौत


दीव जिले के केवड़ी विस्तार में एज्युकेशन हब बन रहा है। राजस्थान में चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील निवासी नुवा निवासी शिबू रणजीतङ्क्षसह, परमेश्वर सोनाराम झाला, नवलगढ़ निवासी जीतसिंह खंगसिंह राजपूत, पृथ्वीसिंह तथा रतनगढ़ निवासी चंदूसिंह खेतसिंह राजपूत यहां काम करने आए थे। रविवार की छुट्टी पर पांचों लोग दीव के नागवा बीच पर ऊंची लहरों का लुफ्त उठाने समुद्र के किनारे गए थे।

बारिश का मौसम तथा भरती के कारण समुद्री लहरें 25 से 30 फीट ऊंची उठ रही थीं। परमेश्वर सोनाराम झाला लहरों का वीडियो बना रहा था, एवं बाकी लोग सेल्फी ले रहे थे। अचानक समुद्र में  उठी लहरें चारों को खींच ले गईं।

शिबूसिंह तैरकर बाहर आ गया, जबकि चंदूसिंह खेतसिंह, पृथ्वी प्रहलादसिंह राजपूत, जीतसिंह खंगसिंह समुद्र में डूब गए। खबर लिखे जाने तक तीनों के शव नहीं मिले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।घटना की जानकारी मिलते ही कलक्टर पी.एस.जानी भी मौके पर पहुंचे। 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !