नीमकाथाना: गत बुधवार देर रात को आगवाड़ी रेलवे फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से युवक की
मौत हो गई । इसकी सूचना सुबह लग पाई। जब आगवाड़ी फाटक पर तैनात
रेलवे कर्मचारी ने सुबह रेलवे लाइन के पास गया तो वहां एक युवक की लाश कटी पड़ी थी।
रेलवे कर्मचारी ने तुरंत इसकी सूचना
कोतवाली पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में
लेकर कपिल अस्पताल की मौर्चरी
में रखवाया। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं
हो पाई है। हादसे में युवक का हाथ व सिर दोनों अलग हो गए ।
पुलिस के अनुसार मृतक करीब 30 वर्ष का लग रहा है। पहचान के तौर पर उसने उसने पेंट पहन रखी थी जो कि रस्सी से बंधी थी। इससे ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक मानसिक भी रोगी हो सकता है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।
![]() |
Note- Symbolic Photo source- google images |
पुलिस के अनुसार मृतक करीब 30 वर्ष का लग रहा है। पहचान के तौर पर उसने उसने पेंट पहन रखी थी जो कि रस्सी से बंधी थी। इससे ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक मानसिक भी रोगी हो सकता है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।
- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।