नीमकाथाना: गत गुरूवार को खंडेला में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यश स्टोन क्रेशर कोटड़ी-लुहारवास पर मजदूरी करने
वाले एक व्यक्ति की करंट
लगने से मौत हो गई। करंट लगने के बाद युवक उदयपुरवाटी के अस्पताल में लाया गया जहां उसे सीकर रैफर कर दिया गया।
पुरे मामले पर पुलिस के मुताबिक़ कपिल जो कि मुजफर नगर (उत्तर
प्रदेश) का निवासी था, यश स्टोन क्रेशर पर मजदूरी
करता था। मजदूर कपिल (23) पुत्र
धनपत सिंह गुरुवार को सुबह नहाने
के लिए पानी की मोटर चलाने गया
तो मोटर में अचानक करंट आ
गया। जिससे वह घायल हो गया।
परिजन युवक को घायलवस्था में
उदयपुरवाटी चिकित्सालय लेकर
गए, जहां से सीकर रैफर कर दिया।
सीकर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक का कल्याण अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सपुर्द कर दिया गया।
![]() |
symbolic photo source- google images |
सीकर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक का कल्याण अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सपुर्द कर दिया गया।
- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।
0 Comments