नीमकाथाना: बीती रात को पैंथर ने मावंडा कला में एक बकरी का शिकार कर लिया। स्थानीय निवासी दुली ने बताया कि घटना हरिजन मोहल्ले
की है, जहां घर के बाहर बकरी बंधी थी जिसे पहाड़ियों में से आये पैंथर
ने मार डाला। जिसके चलते लोग अपने जानवरो के बचाव को लेकर परेशान हैं।
मौके पर पैंथर के पदचिन्ह भी मिले हैं। मामले की शिकायत विभाग के अधिकारियाें काे कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मावंडा कला की पहाड़ियों में पैंथर परिवार है जो आये दिन इलाके में जानवरों को अपना शिकार बना रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कालकोटा के एक घर में पैंथर घुस गया था। बाद में लोगो ने कमरे में छुपकर अपनी जान बचाई थी । यहां भी पैंथर ने एक बकरी को अपना शिकार बना डाला था।
यह भी पढ़ें - घर में घुसा पैंथर, लोगों ने कमरे में छुपकर बचाई जान।
खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा मावण्डा कला
source- google images
मौके पर पैंथर के पदचिन्ह भी मिले हैं। मामले की शिकायत विभाग के अधिकारियाें काे कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मावंडा कला की पहाड़ियों में पैंथर परिवार है जो आये दिन इलाके में जानवरों को अपना शिकार बना रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कालकोटा के एक घर में पैंथर घुस गया था। बाद में लोगो ने कमरे में छुपकर अपनी जान बचाई थी । यहां भी पैंथर ने एक बकरी को अपना शिकार बना डाला था।
यह भी पढ़ें - घर में घुसा पैंथर, लोगों ने कमरे में छुपकर बचाई जान।
खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा मावण्डा कला
- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।