नीमकाथाना: पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने कांग्रेस के हवाले से कहा है कि आगवाड़ी रेलवे फाटक पर कॉरिडोर के तहत अंडरब्रिज बनाने की योजना कांग्रेस को बिलकुल भी मंजूर नहीं है। कांग्रेस चाहती है कि आगवाड़ी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बने। वे इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे।
गत रविवार को हुई ब्लॉक कांग्रेस में बैठक के बाद प्रेस वार्ता को खंडेलवाल संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ने कहा, कि सरकार खेतड़ी-नीमकाथाना मार्ग के माकड़ी रेलवे फाटक पर सरकार ओवरब्रिज बना रही है। हकीकत में इसकी जरूरत वहां पर ना होकर आगवाड़ी रेलवे फाटक पर थी।
यह भी पढ़ें - 32 करोड़ शहरी जल परियोजना की जाँच करवाई जायेगी : रमेश खंडेलवाल
source- google images
गत रविवार को हुई ब्लॉक कांग्रेस में बैठक के बाद प्रेस वार्ता को खंडेलवाल संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ने कहा, कि सरकार खेतड़ी-नीमकाथाना मार्ग के माकड़ी रेलवे फाटक पर सरकार ओवरब्रिज बना रही है। हकीकत में इसकी जरूरत वहां पर ना होकर आगवाड़ी रेलवे फाटक पर थी।
यह भी पढ़ें - 32 करोड़ शहरी जल परियोजना की जाँच करवाई जायेगी : रमेश खंडेलवाल

- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।