नीमकाथाना: वीर तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस पर शहर में भव्य शोभायात्रा और तेजादशमी समारोह का आयोजन कल शुक्रवार 13 सितंबर को नीमकाथाना के वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान से किया जाएगा। इसके लिए गांव-ढाणियों के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
विशाल शोभायात्रा व सांस्कृतिक आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरों शोरों से जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर लोगो को निमंत्रण के साथ ही पोस्टर का विमोचन भी करवाया गया। जिलेभर में निमंत्रण देने व पोस्टर विमोचन का ये जनसंपर्क शोभायात्रा को लेकर लोगो में उत्साह भर रहा है।
कार्यक्रम को और भी भव्य और सांस्कृतिक बनाने के लिए डांसर रामू वीरू नागौरी, गायक कमलेश प्रजापत, डांसर चिंटू सोनू शेखावत, हास्य कलाकार झाबर छैला सहित लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
जनसंपर्क यात्रा झडाया बालाजी से शुरू होकर नीमकाथाना क्षेत्र के लगभग सभी गांवों ढाणियों में की गई। पचलंगी , पापड़ा, बघौली , हरिपुरा , जमाडी जोहड़ी , सुनारी , नौरंगपुरा , दलेलपुरा , पदेवा, हरडीया , सांवाली , ढाणी ढेमा , सरदारपुरा, चुन्दाड़ा, दयाल की नांगल, झालरा, मावंडा।
नापावाली, पुरानाबास, कैरवाली, कोटड़ा, नरसिंहपुरी, गुहाला, डेहरा जोहड़ी, चला, घसीपुरा, प्रीथमपुरी, भूदोली, मालनगर, गुमान सिंह, हीरानगर, डांगी कॉलोनी, भावरियों की ढाणी, गोड़ावास, जाखड़ कॉलोनी, राजनगर, राणासर, गोरधनपुरा, भावरियों की ढाणी में पहुंचकर लोगों को पीले चावल बांटकर न्यौता दिया गया और सभी धर्म स्थलों पर पहुंचकर सभी समाजों में सामंजस्य बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितंबर को सुबह 9 बजे वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान नीमकाथाना से शोभायात्रा शुरू होगी जो कि नीमकाथाना शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापिस पहुंचेगी, जिसके बाद दोपहर 1 बजे से संस्थान में ही लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में तेजा गायन व अन्य भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। स्कृतिक कार्यक्रम में डांसर रामू वीरू नागौरी, गायक कमलेश प्रजापत, डांसर चिंटू सोनू शेखावत, हास्य कलाकार झाबर छैला द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
पार्किंग व्यवस्था में आंशिक बदलाव
दशहरा मेला ग्राऊंड में बारिश के चलते पानी भरा होने के कारण दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा शांति पैराड़ाइज गार्डन (गोपाल होटल) व तिरूपति गार्डन (जाट छात्रावास के सामने) रहेगी। चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा श्री गोपाल गौशाला के सामने, शांति पैराड़ाइज के सामने व खेतड़ी रोड़ पर गौशाला के पास रहेगी।