नीमकाथाना दफ्तरों सहित पंचायतों के करीब 89 लाख 95 हजार 320 रूपये बकाया
नीमकाथाना: जिले के अंतर्गत आने वाली बिजली के बिल जमा नहीं कराने वाली पंचायतों के लिए के लिए बुरी खबर है। अब बिजली के बिल जमा नहीं कराने वाले बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने अभियान चलाया है। बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने के आदेश जारी हो चुके है, विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लेकर उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। सरकारी कार्यालयों सहित ग्राम पंचायतों के लाखों रुपए बकाया चल रहे हैं।
*सरकारी दफ्तरों सहित ग्राम पंचायतों के लाखों रूपये बकाया*
हालांकि विद्युत विभाग द्वारा पहले बकायदारों से समझाइश की जा रही है। उसके बाद भी बिल जमा नहीं कराने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अभियान के तहत नीमकाथाना शहर के अधीन आने वाली ग्रामपंचायतों सहित सरकारी दफ्तरों में करीब 89 लाख 95 हजार 320 रुपए बकाया चल रहे हैं। विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नीमकाथाना शहर के अधीन आने वाले सरकारी दफ्तरों पर भी गाज गिर सकती है। बड़े बकायादारों में नगर पालिका व ग्राम पंचायत अव्वल हैं कई बार सूचना देने के बाद भी सरकारी विभाग गत कई महीनों से बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहें है।
एक मात्र हीरानगर पंचायत जिसका भुगतान एडवांस जमा
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत हीरानगर के बिल का भुगतान एडवांस जमा हैं। विभाग ने इस ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया हैं। बाकी शेष ग्राम पंचायतों को अंतिम नोटिस जारी किया हैं। अगर समय रहते बिल जमा नहीं हुआ तो कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू होगी।
बकाया बिल के आंकड़े
ग्राम पंचायत बकाया
1. कुरबड़ा 604484
2. भूदोली 377262
3. सिरोही 1555455
4. आगवाड़ी 597727
5. भगेगा 413583
6. गोडावास 1404809
7. हीरानगर एडवांस जमा
8. नपा नीमकाथाना 30 लाख(स्ट्रीट लाइट)
9. जलदाय विभाग 10.42 लाख(जेजेवाई)
(आंकड़े बिजली विभाग के अनुसार)
नीमकाथाना शहर अंधेरे में डूबने की कगार पर, बिल जमा नहीं होने पर बिजली विभाग काटेगा कनेक्शन
यदि नगरपालिका का कनेक्शन कट किया जाता है, तो समूचा शहर अंधेरे में डूब जायेगा। नगर पालिका की प्रकाश व्यवस्था को सबसे पहले बाधित होगी। प्रकाश व्यवस्था बंद होने से जाहिर है जनता को परेशानी आएगी लेकिन बार-बार निगम को बोलने के बावजूद उनके द्वारा समय पर बिल की राशि जमा नहीं की जा रही है ऐसे में बिजली विभाग को डिसकनेक्शन करना पड़ रहा है।
एक दुकान से तीन कनेक्शन, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई
सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि उच्च स्तरीय टीम को शिकायत दर्ज हुई थी। जिसपर सीकर विजिलेंस टीम मौके पर पहुंची। जहां राज अंशुल कॉम्पलेक्स में एक दुकान के कनेक्शन से तीन दुकानों पर कनेक्शन पाएं गए। जिसकी विभागीय कार्रवाई की गई।
इनका कहना हैं
"सरकारी दफ्तरों सहित ग्राम पंचायतों के करीब 6 माह से बिल बकाया चल रहे हैं। पूर्व में भी सभी नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन भुगतान नहीं हो पाया। अब अंतिम नोटिस जारी किया हैं जिसमें चेतावनी दी गई हैं अगर भुगतान नहीं हुआ तो कनेक्शन काट दिया जायेगा।"
मुकेश कुमार
सहायक अभियंता
अविविनिलि. नीमकाथाना