नीमकाथाना। बुधवार को कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना के तहत वितरित किए जाने वाले राशन किट सामग्री का निरीक्षण किया। शहर की उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचकर गुणवत्ता की जांच की। कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानदारों ने फूड पैकेट वितरण व दुकान में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। फूड पैकेट व राशन किट की सामग्री का वजन करवाकर जांच की।
निगरानी रखने के निर्देश दिए
कलेक्टर भारद्वाज ने अधिकारियों को भी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए। अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना पर निगरानी के लिए सभी उपखंड, तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कमेटियों को निरीक्षण करने व निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
योजना को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी गई है। सभी उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वितरित किए जाने वाले राशन किट की मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, एसडीएम राजवीर यादव सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रसद विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
सर्वर डाउन बनी समस्या, अधिकारियों को करवाया अवगत
अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट वितरण स्कीम में सर्वर डाउन होने से उपभोक्ताओं को बिना राशन लिए लौटना पड़ रहा है। राशन डीलरों ने बताया कि सर्वर डाउन होने से योजना के तहत फूड पैकेट वितरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को किट वितरण में दिक्कतें आ रही हैं। दुकानों की पोस मशीनों का सर्वर डाउन चल रहा है। इससे पूरे दिन में इक्का-दुक्का उपभोक्ता ही राशन ले पा रहा है। परेशानी को लेकर अधिकारियों को भी बताया गया है।